
Mihipurwa, Bahraich : भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्रामीण क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगातार महिला सशक्तिकरण पर कार्य कर रही है l महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कार्य किया है l इससे पूर्व शुक्रवार को कर्मोहना ग्राम सभा में विश्राम गांव एवं कर्मोहना की ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण किया था वही आज 18 नवम्बर को सलारपुर मूर्तिहा बॉर्डर पर स्थित गांव की ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 6 सिलाई मशीन का वितरण किया है।
सलारपुर मूर्तिहा में कार्यक्रम की अध्यक्षता 59वी बटालियन के कमांडेंट कैलाश रमोला ने महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण किया कमांडेंट ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्रामीण क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगातार महिला सशक्तिकरण पर कार्य कर रही है l महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य कार्य किया जा रहा है । महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का कौशल प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार के लिए के अधिक अवसर उपलब्ध कराना है ताकि वे आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ऐसी पहलो से न केवल महिलाओं की घरेलू आय में वृद्धि होती है बल्कि समग्र विकास स्थानीय उद्यमिता और ग्रामीण आजीविका को भी मजबूती मिलती है।
इस दौरान गांव के ग्राम प्रधानप्रतिनिधि श्री प्रकाश गौतम क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे। इस कार्य पर स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने एस एस बी के सामाजिक एवं जनहितकारी प्रयास की सराहना की है और बल के प्रति आभार व्यक्त किया।










