
Rupaidiha, Bahraich : भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से बुधवार शाम एसएसबी 42वीं बटालियन और रुपईडीहा पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त अभियान चलाया। यह संयुक्त कार्रवाई सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा की पड़ताल, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी तथा अवैध घुसपैठ और तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई।
रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि गश्ती दल ने सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों, पगडंडियों, मुख्य आवागमन मार्गों, ग्रामीण सीमावर्ती रास्तों एवं विभिन्न प्वाइंट्स पर गश्त की। इस दौरान टीम ने सीमा पार से आने-जाने वाले मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए कई स्थानों पर रुककर गहन जांच की और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं का निरीक्षण भी किया।
संयुक्त गश्त में एसएसबी और पुलिस के उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों सहित दोनों बलों के जवान शामिल रहे।










