बहराइच : एसपी का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों में खलबली

बहराइच l पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला द्वारा कभी भी और कहीं भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए दौरा हो रहा है वही रात्रि में लगभग 12 बजे घंटाघर चौराहा पर संदिग्ध वाहनों और पैदल आने-जाने वालों को रोककर चेक किया गया तथा घंटाघर चौकी से डायल 112 पर कॉल कर उनका रिस्पॉन्स चेक किया गया। PRV 3340 जो लगभग 20 मिनट तक भी मौके पर नहीं पहुंच पायी उनसे पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वह अपने कमरे में, पुलिस लाइन में बैठे हुए थे

तथा वहीं से इवेंट को अटेंड कर रहे थे, उनके संबंध में रपट गैरहाजिरी 112 कंट्रोलरूम में लिखाई गयी। तत्पश्चात रात्रि गश्त चीता पर लगे कर्मचारियों को निर्देशित किया गया तथा दरगाह शरीफ के संवेदनशील स्थान जहाँ पर चोरी होने की संभावना बनी रहती है वहाँ पर फिक्स पिकेट ड्यूटी पर जाकर जायजा लिया गया तथा पिकेट पर तैनात कर्मचारियों को चोरी से बचने हेतु एवं संदिग्ध वाहनों,व्यक्तियों की चेकिंग तथा त्वरित रिस्पॉन्स के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल