
बहराइच : ग्राम पंचायत कलवारी में स्वस्थ जीवन हेतु एक विशेष परामर्श सत्र का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य नशे की लत से जूझ रहे लोगों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें मुख्यधारा में वापस लाना था। कार्यक्रम में नशा पीड़ित व्यक्तियों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
सत्र के दौरान विशेषज्ञों द्वारा नशा करने वालों की काउंसलिंग की गई तथा उन्हें नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को नशा छोड़ने के व्यावहारिक उपायों तथा उपलब्ध उपचार विधियों के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी एस.पी. सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम मा. राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया।