
- हमलावरों पर कठोर कारवाही की जाए: रामहर्ष यादव
बहराइच l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद रामजीलाल सुमन पर कल अलीगढ़ के टोल प्लाजा पर करणी सेना द्वारा किये गए हमले के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सम्बोधित ज्ञापन ज़िला मजिस्ट्रेट बहराइच को सौपा गया।
ज्ञापन में राजयसभा सदस्य रामजीलाल सुमन को सरकार से एस०पी०जी सुरक्षा देने की मांग की गई है तथा उत्तर प्रदेश में दलितों, महिलाओं और पिछड़ों पर सुनियोजित हमलों को रोकने तथा दोषी व्यक्तियों को दंडित करने की मांग की गई है।
ज्ञापन के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शह पर सरकार प्रायोजित गुंडों द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है l
उन्होंने कहा अभी इसी महीने की बारह तारीख को करणी सेना के लाखों लोग आगरा जाकर रामजीलाल सुमन के घर पर हमला बोला और पुलिस मुकदर्शक बनी ख़डी रही और कल रामजी लाल सुमन सपा प्रमुख माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद बुलंदशहर में सामंतवादी सत्ता के इशारे पर अलीगढ के टोलप्लाजा पर पुलिस की उपस्थिति में कायराना हमला किया गया और पीड़ित परिवार से नहीँ मिलने दिया। पार्टी ने आरोप लगाया है कि बुलंदशहर से लेकर बलिया तक कमजोर वर्गो पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन सरकार मुकदर्शक बनी हुई है l
ज्ञापन के दौरान पूर्व विधायक रमेश गौत्तम, प्रदीप यादव, पेशकार राव, दिनेश लोधी संतकुमारपासी, मन्नू देवी, सुमन शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष देवेशचंद मिश्र, अनिल यादव, उत्तमकुमार सिंह, रामजी यादव, आनंद प्रकाश यादव , लालजी एडवोकेट , जय सिंह एडवोकेट, नदीमुल हक तन्नू, मयंक मिश्र, कृपाराम यादव एडवोकेट , खुशनुमा, हरिराम, सोनू यादव, सूबेदार, मिथुन कुमार, मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, मिथुन कुमार आदि लोगों ने हिस्सा लिया l