
- सपा सुप्रीमो से करूंगा इनकी शिकायत, कोर्ट में भी घसीटूगा: आनंद यादव
- विधायक बोले : जिले के अफसर को दे गए फ़साद करवाने का मंत्र
Bahraich : पहले निमंत्रण देकर बुलाया पहुंचने पर डिप्टी सीएम बोले आप डीएमके कक्षा में बैठे जिले के अफसर से कुछ जरूरी बातें करनी है l यह आरोप है विधानसभा कैसरगंज के सपा विधायक आनंद यादव का l उन्होंने कहा की डिप्टी सीएम अपराधिक प्रवित्ति का आदमी है उसके ऊपर कई अपराधिक मुकदमे भी हैं, जिले में कोई भी फसाद करवा सकता है जिसके लिए उसने जिले के अधिकारियों को कुछ टिप्स दे दिए हैं।
विधायक ने डिप्टी सीएम पर आरोप लगाते हुए बताया के कही राज फ़ास न हो जाए इसलिए मुझे वहां बैठने नहीं दिया गया और बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिसकी शिकायत सपा मुखिया से तो करूंगा ही कोर्ट में भी डिप्टी सीएम को खिंचूंगा।