Bahraich : भरतापुर नाव हादसे के पीड़ितों से मिलीं सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव रेखा राव, किया आर्थिक सहयोग

  • सरकार से 10-10 लाख की मदद की मांग

Bahraich : सुजौली थाना क्षेत्र के भरतापुर गांव के पास हुए भीषण नाव हादसे के आठवें दिन समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश सचिव रेखा राव भरतापुर पहुंचीं। उन्होंने हादसे में मृत और लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात की तथा चार पीड़ित परिवारों को आर्थिक नगद सहायता प्रदान की। रेखा राव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव आम जनता और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

रेखा राव ने बताया कि हादसे के समय नाव में 22 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों को ग्रामीणों ने सकुशल बचा लिया। एक महिला का शव तत्काल बरामद हुआ, जबकि आठ लोग लापता थे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ,की टीम लगातार खोजबीन कर रही है, जिनमें अब तक दो बच्चों, एक पुरुष और एक महिला का शव बरामद हो चुका है। राहत अभियान अभी भी जारी है।

रेखा राव ने कहा, “मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं और एक महिला भी हूं, इसलिए इन परिवारों का दर्द मैं भली-भांति समझ सकती हूं। प्रशासन ने हमें लगातार गांव तक पहुंचने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन आज मैं हर हाल में यहां पहुंची हूं। 6 किलोमीटर जंगल का पैदल सफर तय किया, नदी पार की और इन पीड़ित परिवारों से मिली।”

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवारों को कम से कम 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि जो चार लाख रुपए आपदा राहत के तहत दिए गए हैं, वे अपर्याप्त हैं। साथ ही सरकार से यह भी मांग की कि इन परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ तुरंत दिया जाए।

रेखा राव ने कहा, “अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हम इन परिवारों को उचित स्थान पर बसाकर हर संभव सहयोग देंगे। समाजवादी पार्टी जनता की सच्ची आवाज है और हर दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़ी रहेगी।” इस मौके पर समाजवादी नेता हरि भगवान यादव,मोहम्मद इरफान, अनिल कुमार, आदि लोग मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें