दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
जरवल/बहराइच। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए जरवल के रहने वाले समाजसेवी फिरोज जौहरी ने 2000 हजार कम्बल का वितरण कर जरूरत मंदो के बीच जाकर उनका दुःख-दर्द समझा l जौहरी ने कहा कि सामर्थवान लोगो को भी इस पुनीत कार्य मे अपना हाथ बटाना चाहिए, इससे बढ़ कर कोई भी पुण्य कार्य नहीं है।
श्री जौहरी ने कहा कि हजारों लोगों को कम्बल व अन्य आर्थिक व सामाजिक मदद करने का लोगों को दिया गया l आश्वाशन भी वह जल्द पूरा करेगे। बताते चले नगर पंचायत जरवल निवासी समाजसेवी फिरोज जौहरी अक्सर लोगो के बीच जाकर किसी न किसी धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लेते रहते है।उसी को लेकर समस्त वार्डों के जरूरत मंदो को ठंड से बचाव के लिए हजारों कम्बल का वितरण किया।
इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद गुप्ता के अलावा सभासद जलील अहमद पवन श्रीवास्तव अफजाल अन्सारी रेहान खान रेहान कैफ ऐहसान वारिस सावेज़ काज़मी रफ़ी अहमद राहुल चौरसिया आदि मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X