
Bahraich : रूपईडीहा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल सीमा के समीप 20 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि टीम ने इंडो-नेपाल बॉर्डर, पिलर संख्या 651/11 के पास संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उसकी तलाशी ली। पूछताछ में संदिग्ध की पहचान मो. फिरोज पुत्र शकील अहमद, निवासी सलारगंज, थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच, उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई।
तलाशी में उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना रूपईडीहा में मुकदमा दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!