Bahraich : निपुण बच्चों को किया गया पुरस्कृत

Bahraich, Payagpur : उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल शिवदहा में कक्षा 1 से 3 तक के निपुण बच्चों को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्रा रहे।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कक्षा 1 से 3 तक सभी बच्चों का लिखित तथा मौखिक आकलन किया गया। इसमें निपुण हिंदी दिवस के एक दिन पूर्व पाए गए निपुण बच्चों को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। उपस्थित बच्चों से अपील की गई कि वे नियमित समय से विद्यालय आएं, मन लगाकर विद्यालय में तथा घर पर पढ़ाई करें। यदि पढ़ाई में कोई समस्या आती है तो विद्यालय के शिक्षकों से संपर्क करें, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के सहायक अध्यापक दिनेश कुमार, महिमा दुबे, रत्ना सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, अध्यक्ष, अभिभावक तथा रसोइया मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग

Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें