Bahraich : भारत-नेपाल सीमा पर हालात की समीक्षा,अफसरों ने किया दौरा

Bahraich, Rupaideha: नेपाल में चल रहे आंदोलन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने बुधवार को देवीपाटन मंडल के वरिष्ठ अधिकारी सरहदी सीमा क्षेत्र रूपईडीहा पहुंचे।

भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचे मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, पुलिस महानिरीक्षक आईजी अमित पाठक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजी अशोक मुथरिया ने सीमा चौकियों का दौरा किया। सीमावर्ती क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए मंडल के आला अधिकारियों ने सुरक्षा बलों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि नेपाल में हुए घटनाक्रम पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंडल के अंतर्गत आने वाले बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों की भारतीय सीमा पर किसी प्रकार की नकारात्मक स्थिति देखने को नहीं मिली है। लोगों का आना-जाना सामान्य रूप से जारी है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने सीमावर्ती पुलिस और एसएसबी जवानों को हर हाल में सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही सीमा क्षेत्र में किसी भी अप्रिय स्थिति पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सीमावर्ती इलाकों में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मुस्तैदी के साथ चौकसी बरती जा रही है।

इस दौरान बहराइच के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत, नानपारा के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह, उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी और रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मियों से सीमा पार की स्थिति पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट,  हेल्पलाइन नंबर जारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना ने टीटीपी कमांडर अलीमुल को मार गिराया, 8,000 से ज्यादा आतंकी अभी भी मौजूद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें