
Mahsi, Bahraich : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र–285 महसी अन्तर्गत संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत गणना प्रपत्र वितरित करने के उपरांत प्राप्त गणना प्रपत्रों में आवश्यक जानकारी भरकर बीएलओ ऐप पर डिजिटाइजेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण होने पर उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 285–महसी ने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीगण, सुपरवाइजर, बीएलओ, वीआरसी ऑपरेटर तथा सभी कार्मिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।










