Bahraich : एसआईआर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तेज, प्रशासन ने मतदाताओं से मांगा सहयोग

Payagpur, Bahraich : तहसील में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पयागपुर तहसील क्षेत्र में मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

उपजिलाधिकारी पयागपुर ने बताया कि इस अभियान के तहत नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं, जबकि मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। इसके साथ ही नाम, उम्र, फोटो एवं पते से संबंधित त्रुटियों में सुधार का कार्य भी किया जा रहा है। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं।

प्रशासन की ओर से पात्र नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों या संबंधित बीएलओ से संपर्क कर निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन अवश्य करें, ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और गलत प्रविष्टियों को समय रहते दुरुस्त किया जा सके। उपजिलाधिकारी अश्वनी पांडे ने कहा कि स्वच्छ और पारदर्शी मतदाता सूची ही मजबूत लोकतंत्र की नींव होती है, जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने राजनीतिक दलों से भी अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम जनता को जागरूक करें और अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में जानबूझकर गलत सूचना देने या फर्जी तरीके से नाम दर्ज कराने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। एसआईआर कार्यक्रम की प्रगति पर तहसील स्तर से लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस अवसर पर सपा की ओर से रामजी यादव, भाजपा की तरफ से उमाशंकर तिवारी और समय प्रसाद मिश्रा, बसपा से उमेश तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : इंडिगो संकट: दिल्ली हाई कोर्ट का मुआवजा और जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें