
बहराइच , जरवल: बिरथाना सरयू घाट पर कांवड़ भरने पहुंचे दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालु कांवड़ियों की भीड़ घाट पर देखने को मिली। कांवड़ियों ने सुबह से ही कांवड़ उठाना शुरू कर दिया। सरयू घाट पर स्नान करने के बाद घाट पर ही कांवड़ सजाई गई और श्रद्धालुओं ने विधि-विधानपूर्वक सरयू माता की पूजा-अर्चना कर भोग लगाया। इसके बाद भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर घाट से कांवड़ उठाई और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ जरवल के शिवालयों की ओर जलाभिषेक के लिए निकल पड़े। पूरा वातावरण “बम-बम भोले” के जयकारों से गूंज उठा।
बताते चलें कि कांवड़ियों की यह पदयात्रा बिरथाना सरयू घाट पर सुबह सात बजे से शुरू हुई, जहाँ श्रद्धालु एकत्रित होने लगे थे। नगर के शिवभक्त जरवल पहुंचे और जरवल के अग्रवाल मोहल्ले स्थित प्राचीन शिव मंदिर शिवाला में पहुँचकर जलाभिषेक किया।
इस पदयात्रा के दौरान स्वामीनाथ कसौधन, निखिल कसौधन, ओम प्रकाश जायसवाल, डॉ. दीपक गुप्ता, सूरज चौहान, अतुल चौहान, बेनी चौहान, अनूप गुप्ता, अमन कसौधन गोपाल, श्याम बाबू, आकाश बंगाली, ऋषि महाराज, उमेश कसौधन, आदित्य समेत तमाम शिवभक्तों और बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच