अपना शहर चुनें

बहराइच : शक्ति कलश यात्रा का भखरौली कनपुरवा में हुआ भव्य स्वागत ,श्रद्धालुओं ने बरसाए फूल

बहराइच l 51 कुंण्डीय गायत्री महायज्ञ शक्ति कलश यात्रा के ग्राम भकला, कुण्डासर, भखरौली कनपुरवा, व मदरहा मे  पहुंचने पर  श्रदालुओ ने इस कलश यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन कर पुष्प अर्पित किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से रथ पर सुसज्जित शक्ति कलश जब कैसरगंज क्षेत्र के विभिन्न गावों पहुंचा तो श्रद्धालुओं ने जय मां गायत्री का जय घोष किया

उल्लेखनीय है कि आगामी 14 से 18 मार्च तक माता भगवती कुंज आश्रम  में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया जाना है। इसी के निमित्त शांतिकुंज हरिद्वार से यह कलश शक्ति कलश यहां लाया गया है। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।इस मौके पर आश्रम व्यवस्थापक लाडली प्रसाद वर्मा, बेचन लाल, पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी, तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर एफआईआर दर्ज हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट