
Bahraich: जरवल कस्बा में सातवीं मोहर्रम का जुलूस लोगों ने बहुत धूमधाम से निकाला l उप जिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर की अगुवाई में सा कुशल संपन्न हुआ। जरवल कस्बा में परंपरागत तरीके से सातवीं मोहर्रम का जुलूस हजारों लोगों के साथ निकाला गया। जुलूस का कार्यक्रम कई घंटे तक चला।
जुलूस में लोगों ने मोहर्रम के मर्सिया मोहर्रम के बयान और बुराई पर अच्छाई की जीत एवं मजहबे इस्लाम ने कौन-कौन सी कुर्बानियां दी हैं l इन सब तमाम बातों का जिक्र करते हुए धार्मिक गुरु ने इस पर गहरा प्रकाश डाला। जुलूस में तमाम बातों का जिक्र किया गया कि लोग मोहर्रम किस लिए मनाते हैं और मुहर्रम मनाने का उद्देश्य क्या है हजरत इमाम हुसैन के वाक्या का जिक्र किया गया।
मजलिस पढ़ी गई लोगों में सीरनी पानी आदि तक्सीम किया गया। जरवल कस्बा में सभी धर्म के लोगों ने जुलूस में शिरकत किया और उप जिलाधिकारी कैसरगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर एवं चौकी जरवल कस्बा के पुलिस के जवानों ने जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/