Bahraich : जरवल से दैनिक भास्कर से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अशोक सोनी का निधन

Bahraich : वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अशोक सोनी का गुरुवार को निधन हो गया। वे पिछले कई माह से अस्वस्थ चल रहे थे। अशोक सोनी अपने निर्भीक लेखन और सामाजिक सरोकारों के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है और पत्रकारिता जगत के साथ-साथ समाज को भी अपूरणीय क्षति हुई है।अशोक सोनी ने अपने वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्रीय समस्याओं, जनहित के मुद्दों और सामाजिक बदलाव की आवाज प्रमुखता से उठाई।

उनका लेखन और रिपोर्टिंग अधिकारी वर्ग से लेकर आम जनता तक में सम्मानित थी। वे अपनी निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे, जो उन्हें समाज में आदर का विषय बनाती थी। उनके निधन की खबर मिलते ही स्थानीय पत्रकार संघ, समाजसेवी संस्थाएं, अधिकारी और क्षेत्र के नागरिकों ने शोक व्यक्त किया। समाजसेवियों ने कहा कि उन्होंने अपने विचारों और कलम के माध्यम से कई सामाजिक आंदोलनों को समर्थन दिया। उनके जाने से जरवल की पत्रकारिता में जो खालीपन आया है, उसकी भरपाई करना कठिन होगा।

दिवंगत पत्रकार की अंतिम यात्रा में गणमान्य व्यक्तियों से लेकर आम क्षेत्रवासी तक भारी संख्यां में शामिल हुए, जो उनके प्रति सम्मान और समाज में उनकी स्थिति का परिचायक था। लोग उनके योगदान को याद रखेंगे और उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर समाज सेवा और सच्ची पत्रकारिता को आगे बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं। अशोक सोनी के निधन से जरवल कस्बा मातम में डूब गया है। उनके सरल, सहज व्यक्तित्व, सच्चे लेखन और समाजसेवी सोच को हर कोई याद कर भावुक है। उनका जाना क्षेत्रीय पत्रकारिता और समाज के लिए बड़ी क्षति है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें