
Bahraich : जिला पंचायत बहराइच के सभागार में ‘‘विकसित यूपी/2047 – समृद्धि का शताब्दी पर्व’’ अंतर्गत विकसित यूपी/2047, मिशन शक्ति फेज 5.0 तथा घटी जीएसटी मिला उपहार विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश केवल भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आत्मा का केंद्र ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की राजनीतिक चेतना और आर्थिक आकांक्षाओं का सशक्त वाहक भी है।
श्रीमती सिंह ने कहा कि भारत के अमृतकाल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत-2047 की परिकल्पना प्रस्तुत की है। यह परिकल्पना केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र की सामूहिक यात्रा है। देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश इस महान संकल्प को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाने को तत्पर है।
विकसित उत्तर प्रदेश-2047 की कार्ययोजना तैयार करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण 12 सेक्टरों का चयन किया गया है: संतुलित विकास, सामाजिक सुरक्षा एवं गरीब कल्याण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा एवं कौशल विकास, आर्थिक समृद्धि, कृषि विकास, पशुधन, औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यटन विकास, नगर विकास एवं अवस्थापना विकास।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश का सपना केवल सरकार का नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का साझा लक्ष्य है। सरकार की कोई भी योजना तभी सफल होती है, जब जनता उसे विश्वास और सक्रिय सहभागिता के साथ आगे बढ़ाती है। उन्होंने संगोष्ठी में मौजूद अधिकारियों, जिला पंचायत सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजन से अपेक्षा की कि आकांक्षी जनपद के विकास हेतु जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए चिन्हित सेक्टरों के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव क्यूआर कोड अथवा समर्थ उत्तर प्रदेश डॉट यूपी डॉट GOV डॉट IN के माध्यम से उपलब्ध कराकर सशक्त एवं विकसित भारत के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर पहुप सिंह, अपर मुख्य अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र बहादुर, वित्तीय परामर्शदाता वीरेश कुमार, अभियंता रवीन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी घासी राम, जिला पंचायत राज अधिकारी सी.बी. सिंह, उपायुक्त एसजीएसटी अहमद यासिर सहित अन्य अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य तथा संभ्रांतजन और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी










