
बहराइच l पयागपुर सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए चौकी प्रभारी खुटेहना सुनील कुमार वर्मा वृहस्पतिवार बाजार में आने वाले ग्राहकों के वाहन को खड़ा करने के लिए स्थाई स्टैंड बनाने का निर्णय लिया है | इस अस्थाई वाहन स्टैंड में सुरक्षा की जिम्मेदारी चौकी प्रभारी खुटेहना सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में तेज प्रताप चौधरी की ड्यूटी लगाई गई है और संपूर्ण खुटेहना बाज़ार की सुरक्षा की जिम्मेदारी दीवान असफाक आलम सहित समस्त पुलिस स्टाफ को सौंपी गई है |
आपको बताते चलें कि अस्थाई वाहन स्टैण्ड में टोकन की व्यवस्था ग्राहकों के लिए किया गया है अपना वाहन खड़ा करके सामान खरीदें और फिर टोकन देकर अपना वाहन ले लें | अनाउंस करके सभी खुटेहना वासियों को सूचित किया गया कि अब बाज़ार के निकट ही अस्थाई वाहन स्टैण्ड बनाया गया है जहां पर साप्ताहिक बाज़ार में आने वाले ग्राहक अपना वाहन खड़ा करें और निश्चिंत होकर अपनी खरीदारी करें | जिससे अब इस साप्ताहिक बाज़ार में गाड़ी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा |