Bahraich : रुपईडीहा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा निरीक्षण, ट्रैक व ओएचई सिस्टम की गहन जांच

Bahraich : भारत-नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे की तकनीकी टीम ने बुधवार को सुरक्षा एवं तकनीकी मानकों की परख के लिए निरीक्षण यान (इंस्पेक्शन व्हीकल) के माध्यम से ट्रैक और ओवरहेड इलेक्ट्रिक सिस्टम (ओएचई) का परीक्षण किया। इस दौरान ब्रॉड गेज पटरियों, ओवरहेड लाइन, सिग्नलिंग सिस्टम तथा स्टेशन संरचनाओं की विस्तृत जांच की गई।

सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण के दौरान ब्रॉड गेज पटरी की मजबूती, पटरियों की फिटिंग, ओएचई लाइन की तकनीकी गुणवत्ता, सिग्नल प्रणाली, सुरक्षा संकेतों की स्थिति, प्लेटफॉर्म एवं फुट ओवर ब्रिज सहित स्टेशन परिसर की विभिन्न संरचनाओं का परीक्षण किया गया। निरीक्षण यान ट्रैक पर चलकर वास्तविक परिस्थितियों में पटरियों की स्थिरता और ओवरहेड बिजली आपूर्ति की भी जांच करता रहा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह निरीक्षण रेलवे सुरक्षा प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण माना जाता है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में किसी भी संभावित परिचालन के लिए आवश्यक सुरक्षा मानक पूरी तरह संतोषजनक हों। रेलवे इंजीनियर ए.पी. नौविक, इंजीनियर रविंद्र कुमार, ए.बी. सिंह, एस.पी. गौउ, जगदीश प्रसाद, कृष्णा मिश्रा, सईद आलम, विनोद कुमार और सुरेश कुमार सहित वरिष्ठ तकनीकी टीम मौके पर मौजूद रही और निरीक्षण की प्रगति पर नजर रखती रही।

गौरतलब है कि रुपईडीहा–नेपालगंज रोड सेक्शन पर ब्रॉड गेज लाइन का विस्तार पिछले वर्षों में किया गया है। इस परियोजना के तहत लगभग 55 किलोमीटर लाइन का निर्माण, नया स्टेशन भवन और प्लेटफॉर्म विकसित किए गए हैं। इससे पहले 5 अक्टूबर 2025 को भी सुरक्षा निरीक्षण और स्पीड ट्रायल की प्रक्रिया पूरी की गई थी, जिसमें 120 किमी प्रति घंटा तक की गति दर्ज होने की जानकारी सामने आई थी।

वर्तमान में स्टेशन पर नियमित यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू नहीं हुई हैं। रेलवे के किसी अधिकारी की ओर से सेवा प्रारंभ करने की संभावित तिथि या अनुमति संबंधी कोई आधिकारिक टिप्पणी उपलब्ध नहीं हो सकी है। स्थानीय स्तर पर रेल यात्रियों में सेवा शुरू होने को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें