
- शिवालियों पर रही प्रशासन की कड़ी नजर निकाय प्रशासन ने मंदिरों की साफ-सफाई कर की चूना कारी
बहराइच: श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जलाभिषेक करने के लिए लंबी कतार देखी गई प्रशासन भी कम चौकन्ना नही रहा दूसरी तरफ जरवल का निकाय प्रशासन शिवालियों के बाहर साफ-सफाई के साथ चूना डलवाया कर शिवालियों के इर्द-गिर्द निरीक्षण भी किया। वहीं दूसरी ओर नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा भोर पहर से ही घाघरा नदी पर कांवरियों की सुरक्षा में लगे रहे बताते चले की सावन माह का दूसरा सोमवार शिवभक्तों के उत्साह और भक्ति से ओतप्रोत रहा। तड़के भोर से ही भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
डाक कांवड़ व साधारण कांवड़ियों के जत्थे शिवालयों में “बोल बम” के जयघोष के साथ जलाभिषेक हेतु श्रद्धा भाव से एकत्र हुए। क्षेत्र की पावन वायु हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी।इसी क्रम में जरवलरोड बाजार स्थित प्रतिष्ठित पोरवाल एवं श्रीवास्तव परिवार द्वारा परम श्रद्धा भाव से भव्य रूद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस पुण्य अवसर पर श्री विष्णु कुमार पोरवाल, सन्नो श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव के आवास पर सम्पन्न इस धार्मिक आयोजन में आसपास के श्रद्धालुजनों ने बड़ी संख्या में सहभागिता निभाई।
अनुष्ठान का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कार्य पं. सुनिधि देव मिश्र आचार्य ने संपन्न कराया। कार्यक्रम के दौरान रुद्र मंत्रों की दिव्य ध्वनि और शांत-सात्त्विक वातावरण ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। पूरे आयोजन की भव्यता एवं श्रद्धा की सरिता ने सावन सोमवार की महत्ता को और भी पावन बना दिया। अंत में प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगर व क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। सावन की इस अलौकिक छटा में शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। निश्चित ही यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि सामाजिक समरसता का भी अनुपम उदाहरण बन गया।
ये भी पढ़ें:
तेज बारिश में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, बाल-बाल बचे सभी यात्री…3 टायर भी फटे
https://bhaskardigital.com/air-india-plane-skidded-off-the-runway-in-heavy-rain-all-passengers-had-a-narrow-escape-3-tyres-also-burst/
हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से नवविवाहित दंपति मलबे में दबे, पत्नी की मौत, पति की तलाश जारी
https://bhaskardigital.com/newly-married-couple-buried-under-debris-due-to-landslide-in-chamba-himachal-wife-died-search-for-husband-continues/