
Nanpara, Bahraich : एसडीएम मोनालिसा जौहरी तहसील कार्यालय में जनसुनवाई कर रही थीं। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि गल्ला मंडी के पास शिवपुर रोड पर अवैध रूप से सफेद बालू से भरा एक ट्रक खड़ा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तत्काल सीओ नानपारा पहुप सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा।
मौके पर यूपी 40 टी 4813 नंबर का एक ट्रक अवैध रूप से बालू से भरा मिला, जिसे वहीं अनलोड किया जा रहा था। एसडीएम और सीओ ने ट्रक चालक से बालू से संबंधित आवश्यक कागजात मांगे, लेकिन चालक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
एसडीएम ने ट्रक को पुलिस के सुपुर्द करते हुए जिला खनन अधिकारी बहराइच को दूरभाष पर निर्देश दिए कि वह तत्काल तहसील नानपारा पहुंचकर जांच करें और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
एसडीएम की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अपनी बेहतर कार्यशैली के कारण एसडीएम मोनालिसा जौहरी आए दिन चर्चा में रहती हैं।










