Bahraich: एसडीएम नानपारा की बड़ी कार्रवाई 10 अवैध डग्गामार वाहन सीज, ₹2.50 लाख जुर्माना

Bahraich, नानपारा: अवैध डग्गामार वाहनों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए कई वाहन सीज किए गए। इस कार्यवाही में 2,50,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी को लगातार शिकायत मिल रही थी कि रुपईडीहा से अवैध डग्गामार वाहन गुजरते हैं, जिनसे कई बार अप्रिय घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इस पर एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने मामले का त्वरित संज्ञान लिया।

सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे एआरटीओ, एआरएम डिपो और थानाध्यक्ष रुपईडीहा के साथ संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 10 डग्गामार वाहनों को पकड़ा गया। उन पर एमवी एक्ट के तहत सीज की कार्यवाही की गई और कुल 2,50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

एसडीएम की सुबह-सुबह की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और उनकी कार्यशैली की सर्वत्र सराहना होने लगी।

कार्यवाही के दौरान थानाध्यक्ष रुपईडीहा रमेश सिंह रावत, एआरटीओ बहराइच ओम प्रकाश, एआरएम रामप्रसाद और उपनिरीक्षक जितेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें