Bahraich : एसडीएम नानपारा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

  • बीएलओ व मतदाता के बीच सेतु की भूमिका का निर्वहन करे बीएलए

Bahraich : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-283 नानपारा में संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत गतिविधियों को गति देने के उद्देश्य से तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष अभियान तिथियों 17, 18, 31 जनवरी और 01 फरवरी 2026 को बीएलए की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की अपेक्षा जताई गई, ताकि अधिक से अधिक मतदाता लाभान्वित हो सकें।

श्रीमती जौहरी ने बताया कि इस बार आलेख्य मतदाता सूची के साथ-साथ बीएलओ एएसडी सूची भी पढ़ेंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपेक्षा की कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ लेबल एजेंट प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के लिए जागरूकता फैलाएं, ताकि नो मैपिंग और अनकलेक्टिव मतदाताओं तक बूथ लेकिल अधिकारियों की पहुंच आसान हो सके। उन्होंने कहा कि बीएलओ और मतदाता के बीच बीएलए द्वारा सेतु की भूमिका निभाने से शत-प्रतिशत मतदाताओं का प्रपत्र भरवाना आसान होगा।

एसडीएम ने राजनीतिक दलों से कहा कि जिन बूथों पर बीएलए नियुक्त नहीं है, वहां भी बीएलए को नामित कर उन्हें शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र जमा कराने में बीएलओ को सक्रिय सहयोग देने के लिए निर्देशित किया जाए। उन्होंने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की कि वे मतदाताओं को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे विशेष कैंप में आकर अपना नाम मतदाता सूची में देखें और यदि किसी कारणवश उनका नाम सूची में नहीं है तो फॉर्म 6 भरकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

बैठक के माध्यम से श्रीमती जौहरी ने सभी नगर व ग्रामवासियों से अपील की कि वे स्वयं तथा अपने परिवार के गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं और विशेषकर नो मैपिंग व अनकलेक्टिव मतदाताओं तक पहुँचने में बीएलओ को सहयोग करें, ताकि यह राष्ट्रीय अभियान सफल हो। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर बीएलओ तैनात हैं। यदि किसी मतदाता द्वारा अभी तक गणना प्रपत्र बीएलओ को नहीं दिया गया है, अथवा प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ या गुम हो गया है, तो ऐसे मतदाता अपने बीएलओ या तहसील से संपर्क कर फॉर्म जमा कर सकते हैं।

इस अवसर पर भाजपा से आशीष पाण्डेय, समाजवादी पार्टी से अयोध्या प्रसाद सोनी, कांग्रेस से डॉ. ए. एम. सिद्दीकी, बसपा से देशराज सोनकर, तहसीलदार नानपारा, खंड विकास अधिकारी नवाबगंज व शिवपुर, खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें