Bahraich : एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बूथों का किया निरीक्षण

Nanpara, Bahraich : विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को विधानसभा-283 नानपारा के सभी मतदेय स्थलों पर मेगा कैंप और खुली बैठक का आयोजन किया गया। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया गया।

उपजिलाधिकारी नानपारा ने भाग संख्या 179 व 180 प्राथमिक विद्यालय मेहरबान नगर एवं 156 से 160 कृषि उत्पादन मंडी समिति नानपारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ, सुपरवाइजर, बीएलए एवं अन्य मतदाता उपस्थित मिले।

एसडीएम ने बताया कि मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना है। कैंप में उपस्थित बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली (ड्राफ्ट सूची) को पढ़कर सुनाया गया। छूटे हुए पात्र लोगों को अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 तथा किसी संशोधन के लिए फॉर्म-8 जमा करने की जानकारी दी गई।

एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने खुली बैठक में बीएलओ के अलावा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट, लेखपाल, सुपरवाइजर एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें