बहराइच: स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान कर, SDM ने किया ध्वजारोहण

बहराइच , तहसील पयागपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय तहसील सभागार में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी SDM अश्वनी पांडे ने की, जबकि तहसीलदार रमाकांत त्रिवेदी एवं नायब तहसीलदार विशेश्वरगंज सैलेशअवस्थी एवं पायगपुर के हरीशंकर पटेल समेत तमाम राजस्व कर्मी मौजूद रहे l

समारोह के दौरान एसडीएम अश्वनी पांडे एवं तहसीलदार रमाकांत त्रिवेदी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर सभागार देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा जहां चारों ओर तिरंगे के रंगों से सजे गुब्बारे और सजावट का विशेष आकर्षण था।

अपने संबोधन में एसडीएम अश्वनी पांडे ने कहा कि “हम आज जिन स्वतंत्र और सुरक्षित हालात में सांस ले रहे हैं, वह हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान का परिणाम है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके परिवारों को सम्मान दें और नई पीढ़ी को उनके संघर्षों से अवगत कराएं।” उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे निभाने के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने भी सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि आज का दिन हमें उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है। समारोह में विनय मिश्रा अनिल उपाध्याय बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया। जश्ने आज़ादी की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर तहसील भवन का तिरंगा लाइट्स से सजाया गया जो सबके आकर्षण का केंद्र रहा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी अश्वनी पांडे ने ध्वजारोहण किया l इस दौरान वंदेमातरम के जयघोष से तहसील परिसर गूंज उठा ।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज : विवाहिता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति और प्रेमी पर गंभीर आरोप


झाँसी : मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल