
बहराइच: नानपारा के वैद्य भगवान दीन बालिका इंटर कॉलेज की नवनिर्मित बाउंड्रीवाल को अज्ञात लोगों द्वारा बीते दिनों तोड़े जाने के मामले को लेकर सोमवार को उपजिलाधिकारी नानपारा लालधर यादव, नायब तहसीलदार हर्षित पांडे, राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ मौर्य, कोतवाल रामाज्ञा सिंह पुलिस बल के साथ कब्रस्तान – कर्बला पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया स्कूल की बाउनडरीवाल भी देखा l मौके पर कर्बला और कब्रिस्तान कमेटी के सुएब खान ,सैय्यद अब्दुल वली सहित दर्जनों लोगों ने बाउंड्री में कब्रिस्तान की भूमि होने का दावा किया।
वहीं विद्यालय कमेटी की ओर से प्रबंधक हरि शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अजय कुमार अग्रवाल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सुरेश शाह, संतोष कुमार पोरवाल,अमरनाथ समेत अन्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय की भूमि होने को उचित ठहराया।
दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद प्रशासन ने तय किया कि आगामी 24 जुलाई 2025 को भूमि की विधिवत पैमाईश की जाएगी। इस निर्णय पर दोनों पक्ष सहमत हुए।
प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि नपाई के बाद ही किसी भी प्रकार का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। क्षेत्र में इस प्रकरण को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:
तेज बारिश में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, बाल-बाल बचे सभी यात्री…3 टायर भी फटे
https://bhaskardigital.com/air-india-plane-skidded-off-the-runway-in-heavy-rain-all-passengers-had-a-narrow-escape-3-tyres-also-burst/
हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से नवविवाहित दंपति मलबे में दबे, पत्नी की मौत, पति की तलाश जारी
https://bhaskardigital.com/newly-married-couple-buried-under-debris-due-to-landslide-in-chamba-himachal-wife-died-search-for-husband-continues/