बहराइच: एसडीएम अंजनी यादव ने जंगली नाथ मंदिर का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

नानपारा/ बहराइच। आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एस डी एम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न शिवालय के निरीक्षण के क्रम में रविवार को जंगली नाथ बाबा मंदिर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आपको बता दें कि तहसील नानपारा क्षेत्र मसूद नगर बस्थनवा ग्राम पंचायत में स्थित पौराणिक एवं प्रसिद्ध जंगली नाथ बाबा मंदिर है जहां पर मान्यताएं होती हैं।

महाशिवरात्रि के मद्देनजर एसडीएम नानपारा ने मंदिर की व्यवस्था का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने
मंदिर के चारों तरफ बेरिकेटिंग, मंदिर के बगल में बना तालाब का निरीक्षण की और प्रबंध समिति के लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो उन्हें अवगत कराया जाए ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन