बहराइच : खैरा बाजार में एसडीएम व सीओ ने भारी पुलिस के साथ किया फ्लैग मार्च

बहराइच l  ज्ञानवापी के फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। शुक्रवार को एसडीएम राकेश कुमार मौर्य व पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी अनिल कुमार सिंह ने बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय के साथ अति संवेदनशील क्षेत्र खैराबाजार में फ्लैग मार्च निकाला।कस्बें के लोगों से ज्ञानवापी के फैसले को लेकर शांति व कानून व्यवस्था बनाएं रखने की अपील किया। एसडीएम राकेश कुमार मौर्य ने मुस्लिम धर्म गुरुओं एवं अन्य लोगों से बातचीत किया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महसी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी की आशंका नहीं है। सभी थानों की पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस प्रशासन लगातार अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील भी है। इस दौरान हेड कांस्टेबल सियाराम, कांस्टेबल विवेकधर द्विवेदी, गौरव श्रीवास्तव,रोशन मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें