
Bahraich: ग्रीष्मावकाश के बाद विगत मंगलवार से परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन शुरू हो गया। शाशनादेश के अनुसार विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जारी हैं। स्कूल चलो अभियान के दूसरे चरण के तहत सोमवार को फखरपुर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय (1- 8) तथा प्रा0 वि0 रेहुआ खास में संयुक्त रूप से स्कूल चलो रैली का आयोजन वरिष्ठ प्रधानाध्यापक अतीकुर्रहमान के नेतृत्व में किया गया।
जिसमें छात्रों द्वारा आधी रोटी खायेंगे- स्कूल जरूर जायेंगे, “हम बच्चों का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है, “घर घर में दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा” “हम भी पढ़ने जायेंगे- गाँव का मान बढ़ाएंगे। आदि नारे लगाते हुए गाँव में भ्रमण किया, तथा ग्राम वासियों को जागरूक एवं पात्र बच्चों का निकटवर्ती विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान इं0 प्रा0 अ0 उमाकांत त्रिपाठी, स0 अ0 देवीलाल मिश्रा, राम सिंह यादव, असित कुमार, अरविंद कुमार तिवारी, महेंद्रपाल, दिनकर मिश्रा सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/
जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/