
बहराइच, नानपारा: सतरूपा अष्टभुजा दुर्गा मंदिर समिति ने उपजिलाधिकारी नानपारा, मोनालिसा जौहरी को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर आरएसएस के कार्यवाह आनंद श्रीवास्तव, पंडित राम उजागर मिश्र, उमेश चंद्र शाह, सुरेश चंद्र शाह, पुनीत श्रीवास्तव, अभिलाष श्रीवास्तव, रेनू शुक्ला, दिवाकर श्रीवास्तव, राजेश शाह, गीता श्रीवास्तव, अशोक पांडे, आशुतोष मिश्रा, मनोज गुप्ता, अंकित मित्तल आदि उपस्थित रहे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कान्त श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञापन में सतरूपा अष्टभुजा दुर्गा मंदिर के सामने खुले नाले में आए दिन बेजुबान जानवरों का मरना और चोटिल होना आम बात है। समिति ने खुले नाले पर पत्थर रखने की मांग की है।
इसी रोड पर दो मंदिरों के अतिरिक्त, दो विद्यालय सॉफ्ट पेटल और सआदत इंटर कॉलेज में सैकड़ों छात्रों का आवागमन होता है। इस दृष्टि से समिति ने दो स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग भी की।
सआदत इंटर कॉलेज से बाईपास तक जर्जर मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण किए जाने की भी समिति ने मांग की। समिति के लोगों का कहना है कि मार्ग की पटरियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण बाइक चालक आए दिन चोटिल हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत