बहराइच l 59वीं वाहिनी स.सी.ब. नानपारा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम घुमनाभारू, तहसील मिहींपुरवा जिला- बहराइच में सीमावर्ती क्षेत्र के 40 ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निःशुल्क व्यवसायिक विद्युत प्रशिक्षण जो दिनांक 08. नवंबर.2023 से आरंभ किया गया था जिसके समापन समारोह के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओ को बाटी गई सर्टिफिकेट साथ ही 50 सीमावर्ती क्षेत्र के महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया l
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री शक्ति सिंह ठाकुर , कार्यवाहक कमांडेंट 59वीं वाहिनी स.सी.ब.एवं श्री विनोद कुमार ग्राम प्रधान घुमनाभारू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए बताया किएसएसबी का मुख्य उद्देश्य सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व है।
59वीं वाहिनी हर साल सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना को सीमावर्ती क्षेत्र के जरूरत मंद ग्रामीणों तक पहुचाने एवं उन्हें स्वरोजगार से जुड़ने के लिए हर क्षेत्र में प्रयासरत है इसी क्रम में सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना अन्तर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के 40 ग्रामीण युवाओं को नि:शुल्क व्यवसायिक विद्युत प्रशिक्षण मिहीपुरवा कस्बे में स्थित लाईट इंस्टीटयूट आफ इन्फार्मेशन टेक्नोलांजी द्वारा ।
दिलाया गया जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को घर वायरिंग, LED बल्ब बनाना एवं मल्टीमीटर से संबंधित प्रशिक्षण का सिखलाई दिलाया गया जो आगे चलकर व्यवसाय कर स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे । साथ ही आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार से जुड़ने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के 50 महिलाओं के लिए दो माह का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ कराया जा रहा है ।
उन्होंने इस साल आयोजित किये जाने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्यक्रमों के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया । साथ ही संयुक्त मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. कुलदीप सिंह शेखावत उप-कमांडेंट (चिकित्सा) द्वारा पुरुष 50, महिला 35, व बच्चे 20 कुल 105 एवं डॉ. विकास कुमार सिंह उप – कमांडेंट (पशु चिकित्सा) द्वारा 66 ग्रामीणों के 266 पशुओं की चिकित्सीय जांच की गई तथा चिकित्सीय टीम द्वारा निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया, साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया गया एवं साफ सफाई से रहने के बारे में बताया गया ।
इस शिविर आयोजन के तहत सीमावर्ती गाँव घुमनाभारू, कौवाबारी, मुर्तिहा एवं सालारपुर के ग्रामीण लाभान्वित रहे l
इस अवसर पर निरीक्षक(सामान्य) , सुरेंद्र पाल उप-निरीक्षक(सामान्य) महेश्वर बरूआ एवं अन्य बलकार्मिक समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक व सीमावर्ती गांवों के युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X