Bahraich : एसडीएम मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Nanpara, Bahraich : शनिवार को उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में तहसील नानपारा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड, चकबंदी, पुलिस, विकास आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 29 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से 7 का निस्तारण किया गया। अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

एसडीएम द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें एवं समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। महिला अपराध संबंधी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाए।

उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी नानपारा, खंड विकास अधिकारी बलहा, शिवपुर, तहसीलदार नानपारा, पूर्ति निरीक्षक बलहा, शिवपुर, नबाबगंज सहित अन्य प्रशासन और पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया

Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें