
- प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर लिया गया संज्ञान
Payagpur Tehsil, Bahraich : जनपद बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र में हुई दो जघन्य हत्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने गंभीर रुख अपनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 21 जनवरी 2026 को पयागपुर पहुंचकर घटनाओं की जानकारी लेगा और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करेगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा जारी कार्यालय-पत्र के अनुसार, पयागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रशासन की लापरवाही के चलते लगातार दो हत्याएं हुई हैं। पहली घटना नगर पंचायत पयागपुर के वार्ड संख्या 11, कटहरी बाग़, कोट बाजार की है, जहां निवासी श्री विष्णु यादव (समाजवादी) के पिता श्री जगदेव यादव (पूर्व बीडीसी), उम्र लगभग 48 वर्ष, की खेत की रखवाली के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई।
वहीं दूसरी घटना पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निबिहा की है, जहां श्री भवानी यादव की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। इन दोनों घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटनाओं की वास्तविक स्थिति जानने, पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने तथा प्रशासन की भूमिका की समीक्षा करने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कोट बाजार एवं ग्राम निबिहा पहुंचेगा। प्रतिनिधिमंडल अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौंपेगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य इस प्रकार हैं
- रामहर्ष यादव – जिलाध्यक्ष
- आनंद यादव – विधायक
- श्रीमती मारिया शाह – विधायक
- यासर शाह – पूर्व मंत्री (उ० प्र० सरकार)
- सुश्री सावित्री बाई फुले – पूर्व सांसद
- भगत राम मिश्र – पूर्व विधानसभा प्रत्याशी
- मुकेश श्रीवास्तव – पूर्व विधायक
- के.के. ओझा – पूर्व विधायक
- हाजी इमरान खान – पूर्व एमएलसी
- विपिन कुमार श्रीवास्तव – चेयरमैन, नगर पंचायत पयागपुर
- राम सुरेश यादव – विधानसभा अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को सख्त सजा दिलाने और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए पार्टी पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है। पार्टी नेतृत्व ने जिला प्रशासन से भी घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।










