Bahraich : पयागपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं और अफ़वाहों से बढ़ी सुरक्षा सामग्रियों की बिक्री

  • चोरी और अफ़वाहों का असर: लाठी-डंडा, टॉर्च-ताले की बिक्री बढ़ी, ग्रामीणों ने मांगी CCTV व रोशनी की व्यवस्था

Payagpur tehsil, Bahraich : क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और तरह-तरह की अफ़वाहों ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों में असुरक्षा की भावना इस कदर बढ़ गई है कि बाज़ारों में अचानक से लाठी-डंडा, टॉर्च और ताले की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इन वस्तुओं की मांग कई गुना बढ़ गई है।

सिर्फ यही नहीं, ग्रामीण अब अपने भाला, फरसा और कुल्हाड़ी जैसी पारंपरिक हथियारों पर धार चढ़वाने में भी जुट गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके। इससे स्पष्ट है कि लोग अब अपनी सुरक्षा खुद करने के लिए तैयार हो रहे हैं।

स्थानीय दुकानदार विनोद चौरसिया ने बताया, “पिछले तीन-चार दिनों से टॉर्च, लाठी और ताले की बिक्री अचानक बहुत बढ़ गई है। लोग रात में जागकर पहरा देने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए मांग ज़्यादा है।”

वहीं, गांव के रहने वाले सुशील तिवारी ने कहा, “हम लोग अब अपने घरों की सुरक्षा को लेकर खुद सतर्क हैं। कई लोग हथियारों की धार तेज़ करा रहे हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर काम आ सके।”

उधर, लोगों ने प्रशासन से स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइटें दुरुस्त कराने की भी मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

ग्रामीण सुनीता देवी ने कहा, “हम चाहते हैं कि हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगे। इससे संदिग्ध लोगों की पहचान आसानी से हो सकेगी और चोरियों पर रोक लगेगी।”

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो चोरी की घटनाओं का डर और अफ़वाहों का माहौल और भी बढ़ सकता है। रात्रिकालीन निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए ।ऐसे में प्रशासन को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें