Bahraich : रुपईडीहा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किशोरी को बचाया

Rupaidiha, Bahraich : स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्गापुर की लापता नाबालिग किशोरी को बाबागंज बाजार से सकुशल बरामद कर लिया। नाबालिग को आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उसके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि दुर्गापुर निवासी लगभग 16 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो जाने पर परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना रूपईडीहा में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि किशोरी बाबागंज बाजार क्षेत्र में मौजूद है और कहीं जाने की तैयारी में है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, कांस्टेबल रामसेवक सोनकर और महिला आरक्षी कनक सरोज मौके पर पहुँचकर किशोरी को अपने संरक्षण में ले आए। पुलिस द्वारा औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद नाबालिग को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़े : विमान ईंधन की कीमत 5.4 फीसदी बढ़ी, नई दरें लागू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें