
बहराइच, रुपईडीहा। यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए थाना रुपईडीहा पुलिस द्वारा गुरुवार को अवैध व नियम विरुद्ध संचालित ई रिक्शाओं पर कार्रवाई किया है।
प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु थाने की टीम को क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर लगाया गया। अभियान के दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीनानाथ सागर, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक आशुतोष चन्द, हेड कांस्टेबल विनाय कुमार कनौजिया और राम प्रवेश ने कई ई-रिक्शाओं की विस्तृत जांच की।
जांच के दौरान ऐसे ई-रिक्शा चालक मिले जो बिना रजिस्ट्रेशन, बिना लाइसेंस तथा नियमों के विपरीत तरीके से वाहन संचालित कर रहे थे। कार्रवाई करते हुए 8 ई-रिक्शाओं को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज़ किया गया, जबकि 7 ई-रिक्शा चालकों के चालान किए गए।











