
Rupaidiha, Bahraich : थाना रुपईडीहा क्षेत्र में पंजीकृत हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, दूबर खाँ पुत्र ईमामी खाँ, निवासी नरैनापुर, दाखिला रामपुर हुसैनबक्श, घटना के बाद से फरार था और नेपाल बॉर्डर की ओर भागने की फिराक में था। इसी दौरान मुखबिर खास से मिली सटीक सूचना पर अपराध निरीक्षक गणेश तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सर्वेशचंद्र एवं उपनिरीक्षक सूर्यभान ने नरैनापुर गांव के पूरब स्थित तालाब के पास, नेपालगंज बार्डर जाने वाले मार्ग पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय, सदर बहराइच में पेश करने के लिए रवाना कर दिया गया है।










