Bahraich : गौवंश अवशेष मिलने पर हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Nanpara, Bahraich : नानपारा कोतवाली क्षेत्र में गौवंश के अवशेष मिलने से हंगामा मच गया। इस घटना को लेकर बजरंग दल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशवापुर में अब्दुल सलाम के खेत में गौवंश के अवशेष मिलने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के संयोजक दीपक श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तत्काल प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम नानपारा को ज्ञापन सौंपकर मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित होती है।

घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें