
- कार्यवाही में जुटी पुलिस, रिपोर्ट दर्ज
Nanpara City, Bahraich : कोतवाली नानपारा से करीब 400 मीटर की दूरी पर स्थित सर्राफा व्यापारी जयशंकर रस्तोगी की दुकान पर बुधवार को लगभग 12:00 बजे दिन में एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और जैसे ही जयशंकर रस्तोगी की आंख लगती दिखाई दी, इतने में ही गोलक में रखे ₹22000 लेकर भागने लगा जय शंकर ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तब तक वह राजाबाजार की ओर भाग गया।
व्यापारी के पुत्र अंकित रस्तोगी ने बताया कि लुटेरे ने 22000 के साथ ग्राहक को दिखाने के लिए सामान की सोने की एक पुड़िया जिसमें नथनी वगैरा होती है वह भी ले गया है । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों को पकड़ने का प्रयास तेज कर दिया है।
पुलिस ने शीघ्र ही लुटेरे को पकड़ने का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि कोतवाल नानपारा रामाज्ञा सिंह का स्थानांतरण हो गया है फिलहाल आज वह मौजूद है कल नए कोतवाल राजनाथ सिंह कार्यभार ग्रहण करेंगे l इसी बीच यह घटना पुलिस के कार्य प्रणाली पर संदेह का सवाल खड़ा करती है।












