बहराइच: ”सड़कें और सिग्नल नहीं बनेंगे बाधा, अस्पतालों में गूंजेगी किलकारी”

  • शासन ने मांगी प्रभावित गाँवों की सूची

बहराइच: एआरएस सर्वे 2020–22 के अनुसार प्रदेश की मातृ मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन कुछ ज़िलों में यह अब भी औसत से ऊपर है। इसकी प्रमुख वजहों में दूरदराज़ इलाकों की खराब सड़कें और कमजोर संचार नेटवर्क हैं, जिससे प्रसव की जटिल स्थिति में समय पर रेफरल में बाधा आती है।”

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि शासन के निर्देश पर ऐसे सभी क्षेत्रों की सूची तैयार की जा रही है, जिसे गूगल लिंक पर अपलोड की जाएगी, ताकि संबंधित विभाग जैसे लोक निर्माण व टेलीकॉम के साथ समन्वय कर सुधार कार्य शीघ्र हो सके।

तीन स्तर की चुनौतियाँ, अब सड़क और नेटवर्क पर फोकस

डीएम ने बताया कि सुरक्षित प्रसव केवल अस्पताल की व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि परिवार, परिवहन, सड़क, नेटवर्क और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच समन्वय का परिणाम है। सरकार इसे तीन स्तरों की देरी के रूप में देखती है— पहला- जब परिवार निर्णय लेने में देर करता है, दूसरा- जब सड़क और नेटवर्क बाधा बनते हैं, और तीसरा- जब अस्पताल में इलाज मिलने में देर होती है।

प्रशिक्षित स्टाफ और बेहतर सुविधाएँ

सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि पहली देरी से निपटने के लिए आशा और एएनएम को इस प्रकार प्रशिक्षित किया गया है कि वे पहले से ही परिवारों को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करें। दूसरी चुनौती से निपटने के लिए खराब सड़कों और बाधित नेटवर्क वाले क्षेत्रों की पहचान कर सूची बनाई जा रही है।
तीसरे स्तर पर, जिले के 157 प्रसव केंद्रों में प्रशिक्षित स्टाफ तैनात किया गया है। इनमें 15 उप-स्वास्थ्य केंद्र और नानपारा सीएचसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों (एनक्वास) मानकों के अनुसार उन्नत किया गया है, जबकि पांच सीएचसी को एफआरयू के रूप में विकसित कर ऑपरेशन की सुविधा दी गई है। वर्ष 2024–25 में इन केंद्रों पर 78,000 से अधिक सुरक्षित प्रसव कराए गए। 63 नई एम्बुलेंसों की तैनाती से भी सेवा की गति में सुधार हुआ है।

जब स्वास्थ्य कर्मियों ने खुद बनाया रास्ता

डीएचआईओ बृजेश सिंह ने बताया कि अन्य क्षेत्रों के साथ ही मिहींपुरवा, शिवपुर और महसी जैसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में आज भी रास्तों और नेटवर्क की कमी बड़ी बाधा है। 2018 में सुजौली की एएनएम सत्यवती ने 9,600 ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अस्थायी रास्ता बनवाया था, जिससे एम्बुलेंस वहाँ तक पहुँच सकी।

ये भी पढ़ें:

तेज बारिश में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, बाल-बाल बचे सभी यात्री…3 टायर भी फटे
https://bhaskardigital.com/air-india-plane-skidded-off-the-runway-in-heavy-rain-all-passengers-had-a-narrow-escape-3-tyres-also-burst/

हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से नवविवाहित दंपति मलबे में दबे, पत्नी की मौत, पति की तलाश जारी
https://bhaskardigital.com/newly-married-couple-buried-under-debris-due-to-landslide-in-chamba-himachal-wife-died-search-for-husband-continues/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन