
Bahraich : सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने तथा आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर जनपद में 01 से 31 जनवरी 2026 तक मनाये जा रहे यातायात सुरक्षा माह अन्तर्गत सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/प्रशासन) ओ0 पी0 सिंह के नेतृत्व में अवधराज गुप्ता, यात्रीकर अधिकारी बहराइच द्वारा जनपद बहराइच के गोंडा रोड स्थित दोनक्का चौराहा क्षेत्र में एक व्यापक एवं विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
यह अभियान मुख्य रूप से ट्रैक्टर-ट्रालियों एवं अन्य भारी एवं धीमी गति से चलने वाले वाहनों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया। उक्त के अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पारले चीनी मिल परिसर में एक व्यापक सड़क सुरक्षा अभियान का भी आयोजित किया गया। अभियान के तहत गन्ना ढोने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए, जिससे रात्रि एवं कोहरे के समय वाहनों की दृश्यता बढ़ाई जा सके और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा जनपद में ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ अभियान को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। इसी क्रम में यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता ने विभिन्न पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण कर अभियान की स्थिति का जायजा लिया तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पेट्रोल पंप संचालकों को कड़ी चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों का एक बड़ा कारण हेलमेट का प्रयोग न करना है। ऐसे में ‘नो हेलमेटदृनो फ्यूल’ अभियान का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
एआरटीओ ओपी सिंह ने उपस्थित वाहन चालकों एवं ईट भटठा यूनियन के पदाधिकारी एवं पारले चीनी मिल के सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि रात्रि के समय एवं कोहरे जैसी परिस्थितियों में ट्रैक्टर-ट्रालियां सड़क पर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देतीं, जिससे गंभीर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। ऐसे में रिफ्लेक्टर पट्टियां पीछे से आने वाले वाहनों को समय रहते संकेत देकर दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं एवं सभी ईट भटठा यूनियन एवं सम्बंधित को निर्देषित किया गया कि रिफ्लेक्टर पट्टियां लगवाए जाने हेतु वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया करें एवं सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सामूहिक जिम्मेदारी है।
अभियान के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, ओवरलोडिंग से बचाव, निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन के वैध दस्तावेज साथ रखने तथा रात्रि में लाइट एवं संकेतकों के सही प्रयोग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी जागरूक किया गया। उक्त अवसर पर ईट भटठा यूनियन बहराइच एवं चीनी मिल सभी कार्मिको द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सुगमतापूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया।












