
Bahraich : यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता लाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा शहर में जाम की स्थिति को सुधारने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने रोडवेज बस स्टैंड, मरीमाता चौराहा आदि स्थानों पर बसों के संचालन एवं आवागमन का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रावस्ती, गोंडा व बलरामपुर जाने वाली बसों का डायवर्जन कराने के भी निर्देश दिए।
डीएम ने निर्देशित किया कि जो बसें बाहर से होकर जा सकती हैं, वे शहर के अंदर प्रवेश न करें, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि केडीसी से पहले ऐसी व्यवस्था की जाए कि सवारियां वहीं से उतरकर सीधे अपने गंतव्य की ओर जा सकें।
रोडवेज विभाग द्वारा एक वर्कशॉप की जमीन के लिए अनुरोध किया गया है। प्रयास यही किया जाएगा कि जिन बसों का शहर में प्रवेश आवश्यक न हो, वे बाहर से ही होकर निकल जाएं। जल्द ही एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्रवाई कर इसे लागू कराया जाएगा।













