
- पुलिस ने मानवीय आधार पर घायलों को सीएससी पर कराया उपचार तो कई घायलों को किया गया रेफर
जरवल,बहराइच। मंगलवार का दिन सड़क दुर्घटनाओं के बीच गुजरा जिस कारण पुलिस को भी कम हलककान नहीं होना पड़ा औऱ मानवीय आधार पर घायलों को सीएससी जरवल में उपचार करना भी पड़ा। जानकारी के अनुसार लखनऊ बहराइच मार्ग पर ग्राम बरोलिया के पास वाहन संख्या यूपी 41 ए टी 7145 द्वारा ऑटो रिक्शा नंबर यूपी 40 बीटी 8923 में हुई टक्कर मे ऑटो पर बैठी पैसेंजर शाहरून निशा पत्नी रज्जब अली, सज्जब अली पुत्र राज्जब अली, रज्जब पुत्र मोहम्मद अमीन , सोनी पत्नी सज्जब अली उम्मती पुत्री सज्जब अली निवासीगण ग्राम बढौली थाना कैसरगंज को सीएचसी जरवल मुस्तफाबाद में इलाज हेतु भिजवाया गया। जहाँ घायलों के परिजन भी मौजूद थे। इसी तरह लखनऊ बहराइच मार्ग ओवर ब्रिज पर आमने-सामने दो कारों की भिड़ंत में 9 लोग घायल होने पर पुलिस पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचा उपचार के बाद दो घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ बहराइच मार्ग रेलवे ब्रिज पर लखनऊ से बहराइच तथा दूसरी कार बहराइच से लखनऊ जा रही थी तभी दोनों गाड़ी आमने-सामने की टक्कर हो गई दोनों गाड़ी में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में कर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया।
घायलों मे नूर आलम पुत्र मोहम्मद सदीक 36 वर्ष, सुजार अली पुत्र रहमत अली ,मोहम्मद नासिर पुत्र शौकत अली 29 वर्ष ,अफगान पुत्र नूर आलम 8 वर्ष, निवासी गण महानगर रहीम नगर लखनऊ जो लखनऊ से बहराइच जा रहे थे।घायलों में मलय मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा उम्र 49 वर्ष ,वर्षा मिश्रा पत्नी मलय मिश्रा 47 वर्ष उदय मिश्रा पुत्र मलय मिश्रा सृष्टि मिश्रा पुत्री मनोज मिश्रा 17 वर्ष अर्चना पत्नी मनोज मिश्रा 42 वर्ष निवासीगढ़ नवागढी थाना कोतवाली देहात बहराइच के बताए जा रहे है। वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिरुद्ध यादव ने बताया कि नूर आलम पुत्र मोहम्मद सदीक,सुजारअली पुत्र रहमत अली को लखनऊ रेफर किया गया है।