बहराइच : क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी एवं इंस्पेक्टर ने कोटेदारों के साथ की बैठक, विभिन्न मुद्दोें पर की चर्चा

बहराइच, मिहीपुरवा। सोमवार को तहसील मिहीपुरवा के मीटिंग हॉल में क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सिंह एवं खाद्य पूर्ति निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह द्वारा विकास खंड मिहीपुरवा मुख्यालय पर कोटेदारों के साथ बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में राशन वितरण प्रणाली की पारदर्शिता, ई-पॉस मशीन की कार्यप्रणाली, के वाई सी कंप्लीट करने, मॉडल शॉप तथा जीरो पॉवर्टी के राशन कार्ड के यूनिट बढ़ाने, कार्डधारकों को समय से खाद्यान्न वितरण एवं वितरण में अनियमितता न होने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। मॉडल शॉप जो कंप्लीट हो गए हैं वहां से राशन वितरण प्रारंभ करने और जो अधूरे पड़े हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिया।

अधिकारियों ने कोटेदारों को चेतावनी दी कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी कोटेदारों को वितरण से संबंधित नवीन दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई और उनसे सहयोग की अपेक्षा की गई।

बैठक में बड़ी संख्या में कोटेदार उपस्थित रहे और उन्होंने भी अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।

यह भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर में बारिश से आई आफत, सड़कों पर भरा पानी, घरों के डूबने का बढ़ा खतरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल