बहराइच: सहजना में हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन

नानपारा तहसील/बहराइच। विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहजना में शुक्रवार को सुशासन सप्ताह प्रशासन चला गांव की ओर के तहत रात्रि चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। खंड विकास अधिकारी नवाबगंज अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इसके साथ ही चौपाल मे ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया।

“प्रशासन चला गांव की ओर” के तहत लगी रात्रि चौपाल

इस दौरान चौपाल में जन समस्याओं की सुनवाई भी की गई। रात्रि चौपाल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मेराज अहमद व ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र श्रीवास्तव ने चौपाल में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में संचालित पेंशन, आवास, शौचालय, मनरेगा, जैसी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर पंचायत सहायक विनीता यादव, केयर टेकर सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु