Bahraich : स्केटिंग करते हुए अयोध्या की यात्रा पर निकले रामभक्त, 5 घंटे में पहुंचे विशेश्वरगंज

Visheshwarganj, Bahraich : भगवान श्री राम के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन करते हुए बहराइच के पांच युवकों ने स्केटिंग करते हुए अयोध्या तक की अनोखी यात्रा शुरू की। इन युवकों ने सुबह 9 बजे अपने निवास स्थान बहराइच से यात्रा आरंभ की और कड़ी धूप और थकान के बावजूद दोपहर 2 बजे विशेश्वरगंज के कंछर थाने के पास पहुंचे। थाने के पास पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जिससे उनका हौसला और बढ़ गया।

‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए ये युवक जल्द ही अपने अंतिम गंतव्य अयोध्या के लिए रवाना हो गए। इस यात्रा पर निकले भक्तों में ओमप्रकाश, रोहित यादव, रवि कश्यप, मोहित कुमार और गौतम कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बहुत दिनों से इच्छा थी कि वे स्केटिंग करते हुए अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन करें।

युवकों ने बताया कि वे स्केटिंग करते हुए अयोध्या पहुंचेंगे और वहां भगवान रामलला के दर्शन करने के बाद अन्य प्रमुख मंदिरों के दर्शन भी करेंगे। वापसी में वे बस से अपने घर लौटेंगे। उनकी यह यात्रा न केवल उनकी भक्ति को दर्शाती है, बल्कि यह साबित भी करती है कि आस्था और समर्पण से किसी भी मुश्किल राह को आसान बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें