
बहराइच, पयागपुर। रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण पर्व के नज़दीक आते ही जहां बहनें राखी भेजने को लेकर उत्साहित होती हैं। वहीं पयागपुर डाकघर में जारी तकनीकी समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लगातार पांचवें दिन भी डाकघर में राखी की बुकिंग नहीं हो सकी।
बताया जा रहा है कि डाकघर का सिस्टम अपडेट होने के कारण रजिस्ट्रड डाक, स्पीड पोस्ट समेत अन्य सेवाएं बाधित हैं। जिससे बहनों की राखियां अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच पा रही हैं। इससे नाराज जनता ने डाक विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि त्योहारों पर जब डाकघर से सबसे अधिक उम्मीद होती है, तब ही तकनीकी खराबी आम जनता की भावनाओं पर पानी फेर देती है। “अब तो लगता है भाइयों की कलाई इस बार सुनी ही रह जाएगी,” एक बहन ने मायूस होकर कहा।
जनता ने जिला प्रशासन और डाक विभाग से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है, ताकि रक्षाबंधन से पहले बहनें अपने भाइयों तक स्नेह की डोर – राखी – पहुंचा सकें।
संपर्क करने पर डाकघर पोस्ट मास्टर सुनील वर्मा ने बताया कि उच्च स्तर पर सिस्टम अपडेट की प्रक्रिया जारी है, जल्द ही सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।
फिलहाल, रक्षाबंधन के उल्लास में यह तकनीकी बाधा एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़े : आज भारत-रूस के बीच हो सकती है बड़ी डील? पुतिन से मिलने रूस पहुंचे अजीत डोभाल, पीछे से ट्रंप ने भी भेजा राजदूत