बहराइच। संगठन की समीक्षा करने श्रावस्ती जाते समय भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जरवल में भव्य स्वागत किया गया। सैकडों कार्यकर्ताओं ने जिन्दाबाद के नारे लगाए और फूल मालाओं पहनाकर स्वागत कर अंग वस्त्र भेंट किया।
संगठन की समीक्षा बैठक करने श्रावस्ती जा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जरवल में पूर्व जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत कर अंगवस्त्र भेंट किया। श्री टिकैत ने कहा कि संगठन के लोगों से मिलकर उनकी समस्या जानने के लिए समय समय पर समीक्षा बैठक आयोजित की जाती है जहां संगठन के लोगों के साथ बैठकर आपस में एक दूसरे के साथ चर्चा की जाती है। बहराइच में संगठन के दो गुटों में बंटा होने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि संगठन के सभी लोग एक है,मिल जुलकर काम करेंगे।
जिलाध्यक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई परमानेंट पद नही होता,जानकारी कर कार्यवाही करेंगे। इस अवसर पर पुत्ती लाल यादव, अजय वर्मा, रामराज सिंह, प्रकाश चंद वर्मा, मोहम्मद सगीर, रामकिशोर वर्मा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, समर सिंह, राधेश्याम यादव, श्रीमान वर्मा, प्रमोद कसौधन, आवेश अहमद, पार्वती गौतम, उषा देवी, आरती देवी, बिट्टू देवी, सुषमा, गोल्डी, नर्मदे प्रसाद गौतम समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।