Bahraich : नेपालगंज रोड स्टेशन पर रेल विद्युतीकरण का हुआ निरीक्षण

Rupaidiha, Bahraich : नानपारा नेपालगंज रोड स्टेशनों के बीच नई विद्युतीकृत रेल लाइन का निरीक्षण मंगलवार को रेलवे के उच्च अधिकारियों के दल ने किया। इस दौरान रेलवे लाइन, ओएचई ओवरहेड इलेक्ट्रिक सिस्टम तथा विद्युतीकरण कार्यों की बारीकी से जाँच की गई। रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर पीसीईई धवल जी ने निरीक्षण के बाद बताया कि आज प्री-सीआरएस निरीक्षण किया गया है। बुधवार को रेलवे सुरक्षा आयुक्त सीआरएस द्वारा अंतिम जांच की जाएगी, जिसके बाद इस नई लाइन को चालू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि यह नई विद्युतीकृत लाइन 25 केवी ए.सी. सिंगल फेस ओएचई प्रणाली से सुसज्जित है। इसके चालू होने से परिचालनिक यातायात में सुगमता आएगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इस मौके पर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। रेलवे प्रशासन ने समीपवर्ती क्षेत्रों के लोगों को सचेत करते हुए अपील की है कि निरीक्षण और परीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक के पास सतर्क रहें तथा अपने मवेशियों को लाइन के आसपास न छोड़ें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें